menu-icon
India Daily

Operation Sindhu: इजरायल से जॉर्डन पहुंचा 162 भारतीयों का जत्था, ईरान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1713 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाया जा चुका है. रविवार रात की उड़ान ईरान से भारत आने वाली आठवीं निकासी उड़ान थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Operation Sindhu
Courtesy: Social Media

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन सिंधु नामक विशेष निकासी अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत रविवार रात 11:10 बजे 285 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान ईरान से दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा. इसके अलावा, इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र से 162 भारतीय नागरिकों को जॉर्डन सुरक्षित पहुंचाया गया है जिन्हें जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1713 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाया जा चुका है. रविवार रात की उड़ान ईरान से भारत आने वाली आठवीं निकासी उड़ान थी. इसके अतिरिक्त, जॉर्डन के अम्मान में पहुंचे भारतीय नागरिकों को जल्द ही विशेष विमानों के जरिए भारत लाया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि 200 से अधिक भारतीयों का एक और समूह अगले 24 घंटों में जॉर्डन पहुंचने वाला है, जहां से उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है.

भारत सरकार की त्वरित कार्रवाई

ऑपरेशन सिंधु को विदेश मंत्रालय, भारतीय वायुसेना और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से संचालित किया जा रहा है. इस अभियान में भारतीय दूतावासों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीयों की पहचान और निकासी की जा रही है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, हमारी प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा है. हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी भारतीय युद्ध क्षेत्र में फंसा न रहे.

युद्ध क्षेत्र में बढ़ता तनाव

ईरान और इजरायल के बीच 13 जून 2025 से शुरू हुआ संघर्ष हाल ही में और गहरा गया है, जब अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया. इस तनाव ने पूरे मध्य पूर्व में अस्थिरता बढ़ा दी है, जिसके चलते भारत ने अपने नागरिकों की तत्काल निकासी का फैसला लिया. इनमें छात्र, पेशेवर और प्रवासी कामगार शामिल हैं, जो ईरान और इजरायल में विभिन्न कारणों से मौजूद थे.