कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में शुक्रवार रात एक हिंसक झड़प ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. सिद्धार्थनगर में दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो जल्द ही पत्थरबाजी और वाहनों को आग लगाने की घटना में बदल गया. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. इस हिंसा के दौरान 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
यह घटना राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के मौके पर हुई, जब सिद्धार्थनगर कमान के पास सड़क पर एक मंच लगाया गया था. मंच हटाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और देखते ही देखते यह विवाद पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ तक पहुंच गया. उत्तेजित भीड़ ने एक टेंपो और कार में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी. एसपी योगेश कुमार ने बताया, 'दो समुदायों के बीच गलतफहमी के कारण यह तनाव हुआ. स्थिति अब नियंत्रण में है और हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'
#WATCH महाराष्ट्र: कोल्हापुर एसपी योगेश कुमार गुप्ता ने बताया, "सीपीआर अस्पताल के पास दो समाज में गैरसमज होने से तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके पर अब शांति है। दोनों समाज के वरिष्ठ नेताओं ने भी शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। जनता से आग्रह… pic.twitter.com/y4Br35zACK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
एसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे फेक वायरल संदेशों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों से बचें. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर बवाल मचाने वालों की शिनाख्त कर रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि स्थिति पूरी तरह से शांत हो सके. कुल मिलाकर, कोल्हापुर में स्थिति अब शांत है, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की है.