menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र: खूनी झड़प में बदला मामूली झगड़ा! दो गुटों के बीच हुई लड़ाई, एक-दूसरे पर फेंके पत्थार; गाड़ियों में लगाई आग

महाराष्ट्र के कोल्हापुर के सिद्धार्थनगर में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. राजेबागस्वार क्लब की वर्षगांठ के मंच को हटाने को लेकर तनाव बढ़ा, जो पत्थरबाजी और वाहनों में आगजनी में बदल गया. भीड़ ने टेंपो और कार को जला दिया, 4 पुलिसकर्मी घायल हुए.

princy
Edited By: Princy Sharma
Kolhapur News
Courtesy: Social Media

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में शुक्रवार रात एक हिंसक झड़प ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. सिद्धार्थनगर में दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो जल्द ही पत्थरबाजी और वाहनों को आग लगाने की घटना में बदल गया. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. इस हिंसा के दौरान 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

यह घटना राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की वर्षगांठ के मौके पर हुई, जब सिद्धार्थनगर कमान के पास सड़क पर एक मंच लगाया गया था. मंच हटाने को लेकर दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और देखते ही देखते यह विवाद पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ तक पहुंच गया. उत्तेजित भीड़ ने एक टेंपो और कार में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा?

हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी. एसपी योगेश कुमार ने बताया, 'दो समुदायों के बीच गलतफहमी के कारण यह तनाव हुआ. स्थिति अब नियंत्रण में है और हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'

एसपी ने नागरिकों से की अपील

एसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे फेक वायरल संदेशों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों से बचें. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर बवाल मचाने वालों की शिनाख्त कर रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि स्थिति पूरी तरह से शांत हो सके. कुल मिलाकर, कोल्हापुर में स्थिति अब शांत है, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की है.