menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में CM पद को लेकर महायुति में महासंग्राम, नहीं मान रहे एकनाथ शिंदे, मीटिंग बीच में छोड़कर सातारा रवाना

एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं. महायुति की सारी बैठकें कैंसल हो गई हैं. अब महायुति की बैठक 1 दिसंबर रविवार को होने के आसार हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
eknath shinde
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए सस्पेंस जारी है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को अपने मीटिंग रद्द कर दीं हैं. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं. अब महायुति की बैठक 1 दिसंबर रविवार को होने के आसार हैं. गुरुवार रात एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने करीब ढाई घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. एकनाथ शिंदे ने अकेले भी शाह के साथ मीटिंग की. 

शाह ने गठबंधन में शामिल तीनों दलों के बीच मंत्रिमंडल में स्थान वितरित करने के महत्वपूर्ण फार्मूले पर भी चर्चा की, जिसके अगले सप्ताह के शुरू में शपथ लेने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलेगा, लेकिन शाह ने दो उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर भी सहमति दे दी है, जिनमें से प्रत्येक सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी से एक-एक उपमुख्यमंत्री होगा.

अमित शाह से मीटिंग 

बैठक के बाद शिंदे ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ विचार-विमर्श को अच्छा और सकारात्मक बताया. शिंदे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम नाम  बैठक में तय किया जाएगा. बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की. महायुति की एक और बैठक होगी. इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. बैठक मुंबई में होगी.

गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग में शिंदे ने अपने मांगों को रखा है. जानकारी के मुताबिक शिंदे पोर्टफोलियो बंटवारे की लिस्ट अमित शाह को सौंप चुके हैं. यानी की अब गेंदे बीजेपी के पाले में हैं. 

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार पर्दशन किया. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, लेकिन महायुती गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए अपना नाम अंतिम रूप नहीं दिया है. 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि उसके सहयोगी दलों  एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 57 और 41 सीटें जीतीं.