menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का विमान क्रैश! लैंडिंग के दौरान बारामती में घटी घटना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार का निजी विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का विमान क्रैश! लैंडिंग के दौरान बारामती में घटी घटना
Courtesy: X

महाराष्ट्र के बारामती में एनसीपी नेता अजित पवार का निजी विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना लैंडिंग के दौरान हुई. पवार इस दौरान किसी कार्यक्रम के लिए वहां पहुंच रहे थे. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि घटना किसी तकनीकी खराबी के कारण घटी या फिर मौसम या कोई और कारण था. 

घटनास्थल से आ रही तस्वीरों से यह देखा जा सकता है कि विमान आग चपेट में आकर बुरी तरह जल गया. विमान के टुकड़े-टुकड़े जल कर खाक हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि इस विमान में पवार किसी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तभी विमान हादसे का शिकार हो गया. 

जल कर खाक हुआ अजित पवार का विमान

हादसे के बाद डीजीसीए ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में विमान पर सवार सभी लोगों को गंभीर चोट आई है. हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक अजीत पवार को गंभीर चोट लगी है, लेकिन अभी किसी भी तरह की आधिकारिक  घोषणा नहीं की गई है. आसपास के लोगों ने बताया कि अचानक इलाके में आग का काला धुआं आसमान में नजर आया. जिसके बाद वहां लोग पहुंचे लेकिन तबतक विमान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था. सामने आ रही तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि विमान पूरी तरह  जल चुका  है. 
 

#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.

Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp

चुनाव प्रचार पर निकले थे अजित पवार 

अजित पवार बुधवार की सुबह किसी प्रचार के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उनका विमान क्रैश हो गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस और आग बुझाने वाली गाड़ी पहुंच चुकी है. आग को कंट्रोल भी कर लिया गया है लेकिन विमान का कोई भी हिस्सा अब नहीं बच पाया. अभी आगे की जानकारी के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी कोई भी आधिकारिक रूप से अपडेट जारी नहीं किया गया है. हालांकि लोगों का कहना है कि इस हादसे में किसी का भी बचना काफी मुश्किल है.