menu-icon
India Daily

Maharashtra Covid-19 Cases: महाराष्ट्र में डरा रहा कोरोना, शुक्रवार को 84 नए मामले आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 681 के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 681 हो गई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Maharashtra Covid-19 Cases
Courtesy: X

Maharashtra Covid-19 Cases: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है. शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 84 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 681 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “अधिकांश मरीजों में हल्के कोरोना के लक्षण हैं, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है.” 

नए मामलों का क्षेत्रीय विवरण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों में सबसे अधिक 32 केस मुंबई से दर्ज किए गए. इसके अलावा, ठाणे से 2, ठाणे नगर निगम से 14, नवी मुंबई से 1, कल्याण से 1, रायगढ़ से 2, पनवेल से 2, पुणे जिले और नगर निगम से 20, पिंपरी चिंचवड से 3, सतारा से 2, कोल्हापुर से 1 और सांगली नगर निगम से 3 मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है.

एक्टिव केस और टेस्टिंग की स्थिति

वर्तमान में राज्य में कुल 467 एक्टिव कोविड केस हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि “अधिकांश मामले हल्के लक्षण वाले हैं.” जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में 10,324 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 681 पॉजिटिव पाए गए। यह टेस्टिंग की व्यापकता और निगरानी की मजबूती को दर्शाता है.

सतर्कता और सावधानी जरूरी

महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी और नियमित जांच जैसे उपाय अभी भी महत्वपूर्ण हैं. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है.