क्या महाराष्ट्र में 29 जनवरी को खुलेंगे स्कूल और ऑफिस, यहां जानें पूरा अपडेट
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया, जिसके बाद राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके तहत मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में 30 जनवरी तक स्कूल-ऑफिस बंद रहेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र के लिए बुधवार का दिन बेहद दुखद रहा. उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
इसी कारण मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. छात्रों और अभिभावकों से स्कूल प्रशासन के संपर्क में रहने की अपील की गई है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे.
मुंबई में स्कूल बंद रहने का फैसला
मुंबई में सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल 29 और 30 जनवरी 2026 को बंद रहेंगे. यह फैसला उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद घोषित राजकीय शोक के तहत लिया गया है. कई स्कूल शनिवार को भी बंद रहते हैं, ऐसे में अधिकांश स्कूल अब 2 फरवरी से दोबारा खुलने की संभावना है. स्कूल प्रशासन छात्रों को अलग से सूचना देगा.
पूरे महाराष्ट्र में आदेश लागू
मुंबई के साथ-साथ पुणे, ठाणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, अहमदनगर और राज्य के सभी जिलों में स्कूल 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश सभी शैक्षणिक संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला सम्मान और शोक की भावना के तहत लिया गया है.
राजकीय शोक और आधिकारिक निर्देश
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 28 से 30 जनवरी तक पूरे राज्य में राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. राष्ट्रीय ध्वज सभी सरकारी भवनों पर आधा झुका रहेगा और इस अवधि में किसी भी प्रकार का सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
कैसे हुआ हादसा
अजित पवार का विमान बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. राज्य शिक्षा विभाग ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे स्कूल खुलने की सही जानकारी के लिए अपने-अपने स्कूलों के संपर्क में रहें.
30 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे
परिस्थितियों को देखते हुए आगे कोई नया निर्देश जारी किया जा सकता है. फिलहाल, 30 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे और आगे की सूचना आधिकारिक माध्यमों से दी जाएगी.