menu-icon
India Daily

Maha Kumbh 2025: हर-हर गंगे... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी

राजनाथ सिंह साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 18 जनवरी को महाकुंभ का दौरा करने वाले हैं. शनिवार को महाकुंभ का छठा दिन है और पवित्र स्नान के लिए संगम के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Rajnath Singh
Courtesy: Social Media

महाकुंभ में आम से लेकर खास डुबकी लगाने जा रहे हैं. इस क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को डुबकी लगाई. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया. राजनाथ सिंह के साथ कई और मंत्री में संगम में डुबकी लगाई. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर स्वागत किया. उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था. 

राजनाथ सिंह साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. राजनाथ सिंह के दौरे के अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 18 जनवरी को महाकुंभ का दौरा करने वाले हैं. शनिवार को महाकुंभ का छठा दिन है और पवित्र स्नान के लिए संगम के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. 

आर्मी ने घाट को अपने कब्जे में लिया

रक्षा मंत्री के आने से पहले आर्मी ने घाट को अपने कब्जे में ले लिया.  स्निफर डॉग्स और बम स्क्वॉड ने जांच की. संगम, रामघाट, वीआइपी घाट, सेक्टर 17, 18, 19 के गंगा घाटों व अन्य स्थान पर आस्था की डुबकी सुबह से शाम तक लगती रही. दोपहर में मौसम साफ रहा, इसलिए संगम पर और भी ज्यादा भीड़ जुटी.

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ था, जबकि दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर होगा. तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर होगा. महाकुंभ 26 जनवरी तक चलेगा.