कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर दिए गए बयान ने राजनीतिक हलकों में तूफान मचा दिया है. उन्होंने प्रयागराज में हो रहे इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में बीजेपी नेताओं द्वारा गंगा में डुबकी लगाने को लेकर तीखी टिप्पणी की. इसके जवाब में बीजेपी ने खरगे के बयान को "सनातन धर्म पर हमला" करार देते हुए कांग्रेस से सफाई मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के महत्व पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेताओं पर इस पवित्र अनुष्ठान को एक "प्रतियोगिता" में बदलने का आरोप लगाया, जबकि भूख से मर रहे बच्चे, शिक्षा की कमी और व्यापक गरीबी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुलझे रह गए. खड़गे ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गंगा में डुबकी लगाने को एक "प्रतियोगिता" बना रहे हैं, जबकि देश में बच्चों की भूख, शिक्षा की कमी और व्यापक गरीबी जैसे गंभीर मुद्दे हल नहीं हो रहे हैं.
खड़गे का सवाल: गंगा में डुबकी से गरीबी खत्म होती है?
खड़गे ने सवाल किया, "क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाती है? क्या इससे खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, और अगर मेरी बातों से किसी का दिल दुखा है तो मैं माफी मांगता हूं. लेकिन जब बच्चे भूख से मर रहे हैं, स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और मजदूरों को भुगतान नहीं मिल रहा है, तो बीजेपी नेता गंगा में डुबकी लगाने की प्रतियोगिता कर रहे हैं. वे यह सब टीवी पर अच्छा दिखने के लिए करते हैं. ऐसे लोग देश को क्या लाभ पहुंचा सकते हैं?" यह बयान खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में आयोजित 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में दिया.
बीजेपी का पलटवार: 'खड़गे ने किया सनातन धर्म पर हमला'
इस बयान के बाद बीजेपी ने जवाबी हमला किया, और खड़गे पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने खड़गे के बयान को सनातन धर्म पर हमला बताते हुए कहा, "क्या वे किसी अन्य धर्म के बारे में ऐसी बातें कह सकते हैं? ऐसे बयान निंदनीय हैं, और कांग्रेस पार्टी को इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए. यह वही खड़गे हैं जिन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार आई तो वे सनातन धर्म को समाप्त कर देंगे.
अमित मालवीय ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर साधा निशाना
इस दौरान बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर हिंदुओं के प्रति गहरी शत्रुता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "खड़गे जी बोल रहे हैं, लेकिन शब्द गांधी परिवार के हैं. कांग्रेस को हिंदू धर्म से इतनी नफरत क्यों है? महाकुंभ 144 साल में एक बार होता है, लेकिन कांग्रेस नेता इतने गुस्से में हैं कि वे हिंदुओं को शाप देते हैं. पहले हुसैन दलवी ने कुंभ का मजाक उड़ाया, और अब खड़गे ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है, और इसका समाप्ति देश के हित में है.
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी
महाकुंभ, जो 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ था, उसने शुरुआती दो हफ्तों में ही प्रयागराज में 110 मिलियन (11 करोड़) से अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है. यह धार्मिक मेला इस साल बहुत ही भव्य रूप से आयोजित हो रहा है, और इसमें देशभर से लोग आकर गंगा में स्नान कर रहे हैं.