menu-icon
India Daily

Exit Poll: 'लाडली बहना ने सारे...', मध्य प्रदेश में BJP की जीत वाले एग्जिट पोल पर बोले शिवराज सिंह चौहान

इंडिया डेली लाइव ने भी मतगणना से पहले ओपिनियन पोल दिखाया था. जो आंकड़े निकलकर सामने आए थे, उसके मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखी. 

auth-image
Om Pratap
Madhya Pradesh exit poll

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को हुई थी वोटिंग
  • 3 दिसंबर को आएंगे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे

Madhya Pradesh exit poll Shivraj Singh Chouhan on BJP victory: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए. ऐसा लगता है कि बेटियों और बहनों ने हमें जीत की राह पर ला खड़ा किया है.

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में भाजपा के सामूहिक नेतृत्व की जमकर सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. पीएम मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीतियां, भाजपा चीफ जेपी नड्डा का नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद गुरुवार को सामने आए 8 एग्जिट पोल में से 4 ने भाजपा की सत्ता में वापसी के संकेत दिए जबकि 3 एग्जिट पोल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई. विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे. 

INDIA DAILY लाइव का ओपिनियन पोल

इंडिया डेली लाइव ने भी मतगणना से पहले ओपिनियन पोल दिखाया था. जो आंकड़े निकलकर सामने आए थे, उसके मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखी. मध्य प्रदेश में बीजेपी के खाते में 100 से 115 सीटें जाती हुई नजर आई, जबकि कांग्रेस को 91 से 108 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. अन्य के खाते में 4 सीटें जाती हुई नजर आई. 

मध्य प्रदेश एग्जिट पोल 2023

सोर्स भाजपा कांग्रेस अन्य
एबीपी न्यूज-सी वोटर 88-112 113-137 2-8
दैनिक भास्कर 95-115 105-120 0-15
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया 140-162 68-90 0-1
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 140-159 70-89 0-2
जन की बात 100-123 102-125 5
न्यूज 24-आज का चाणक्य 139-163 62-86 1-9
टाइम्स नाउ-ईटीजी 105-117 109-125 1-5
टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट 106-116 111-121 0-6