menu-icon
India Daily

‘₹500 में LPG, 300 यूनिट तक बिजली फ्री…’ दिल्ली में कांग्रेस ने खेला चुनावी दांव

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को रिझाने की कोशिश में जुटी है. गुरुवार को पार्टी की ओर से वादा किया गया कि अगर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन किट दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Congress Freebies
Courtesy: Social Media

Congress Freebies: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए अपनी पूरी कोशिश में जुटी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को जनता से एक नया वादा किया गया है. कांग्रेस ने दिल्ली में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन किट देने का वादा किया है. 

कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटियों को पूरा करेगी. इसी के साथ उन्होंने ये घोषणा की है. वहीं महिला मतदाताओं तक पहुंचने के लिए, कांग्रेस की ओर से पिछले हफ्ते सत्ता में आने पर हर महिला को 2,500 रुपये देने का भी वादा किया गया था. इसके अलावा 8 जनवरी को, ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 'जीवन रक्षा योजना' नामक एक और योजना की घोषणा की गई थी. जिसमें 25 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य कवर का वादा किया गया था.

कांग्रेस का 5 वादा 

कांग्रएस की ओर से आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें पार्टी की ओर से दिल्ली में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन किट उपलब्ध कराने का वादा किया गया. बढ़ती महंगाई के बीच मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पार्टी ने 'महंगाई मुक्त' योजना की शुरुआत करने की घोषणा की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आती है तो अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

महिला मतदाताओं को साधन के कोशिश 

दिल्ली में महिला मतदाताओं का विशेष दबदबा है. पार्टी की ओर से 50 प्रतिशत वोटरों को साधने के लिए पिछले हफ्ते सत्ता में आने पर हर महिला को 2,500 रुपये देने का वादा भी किया था. 8 जनवरी को ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 'जीवन रक्षा योजना' नाम से एक और योजना की घोषणा भी की गई थी. जिसमें 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवर देने का वादा किया गया था. इसके अलावा पार्टी ने सत्ता में आने पर एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देकर शिक्षित, बेरोजगार युवाओं का समर्थन करने का वादा किया. दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस पिछली हारों का बदला लेने की पूरी कोशिश कर रही है.