Congress-BJP Video War: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस का एक दूसरे पर हमलावर होने का सिलसिला जारी है. दोनों दलों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी, पोस्टर वॉर के बाद अब बीडियो वॉर की एंट्री हो गई. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो जारी कर निशाना साधा गया है.
कांग्रेस और टीएमसी ने वीडियो जारी कर बीजेपी के खिलाफ हमला बोला है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से भी एक वीडियो जारी किया गया है. बीजेपी की ओर से जारी इस वीडियो में विपक्ष के तमाम नेताओं पर निशाना साधा गया है.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. इस वीडियो में कांग्रेस की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला गया है. कांग्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है चंदे का धंधा.
चंदे का धंधा pic.twitter.com/TXzLxSL9RM
— Congress (@INCIndia) March 30, 2024
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक और वीडियो जारी किया जिसमें पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लोकतंत्र विरोधी बताया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'एक था लोकतंत्र'.
एक था लोकतंत्र pic.twitter.com/DbBtQDivAZ
— Congress (@INCIndia) March 30, 2024
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की ओर से भी एक वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा गया है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'बीजेपी की लॉन्ड्री सेवा, 2014 से दागदार राजनेताओं की सफाई!'
.@BJP4India 's laundry service, cleaning stained politicians since 2014! pic.twitter.com/i7zIESfXfZ
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 30, 2024
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी पर विपक्ष पर निशाना साधा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है देखिए... खानदानी लुटेरों का सच! इनका सब काम अधूरा, लेकिन नारा... Ho Jayega
देखिए... खानदानी लुटेरों का सच!
इनका सब काम अधूरा,
लेकिन नारा... Ho Jayega. pic.twitter.com/Yk1CGhCuYZ
— BJP (@BJP4India) March 30, 2024
बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक और वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में विपक्षी गठबंधन इंडिया को निशाने पर लिया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल, INDI गठबंधन है सबसे बड़ी भूल... देखते रहिए, घमंडिया मुशायरा.
चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल,
— BJP (@BJP4India) March 30, 2024
INDI गठबंधन है सबसे बड़ी भूल...
देखते रहिए, GHAMANDIYA MUSHAIRA.#GhamandiyaAlliance pic.twitter.com/rdEPvr9Ixl