Lok Sabha Election 2024: राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद भारतीय जनता पार्टी मिशन मोड में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी. बीजेपी ने इसे लेकर मेगा प्लान भी तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी देश भर में 140 से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. बीजेपी 4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान भी शुरू करने जा रही है. इस दौरान मतदाताओं को विकास के बारे में और नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों के बारे में बताया जाएगा.
गांव चलो अभियान के तहत लक्ष्य तय किया गया है कि पार्टी को हर एक बूथ पर करीब 51 फीसदी वोट मिलें. अगर 2019 के चुनाव में ये टारगेट हासिल कर लिया गया हो तो इस बार उसे और आगे पहुंचाना है. पार्टी रणनीतिकारों की तरफ से इस अभियान के लिए टीमों के गठन का तरीका तय किया जा चुका है. इसके तहत राज्य स्तरीय टीमें बनाई जाएंगी, जिसमें एक संयोजक और चार सह संयोजक होंगे. जिला स्तरीय टीमों में एक संयोजक और दो सह संयोजक होंगे. मंडल वाली टीमों में एक संयोजक और एक ही सह संयोजक होगा. गांव और शहरी टीमों का एक संयोजक होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों से जिस तरह की जानकारी सामने आई है उसके अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों, सार्वजनिक बैठकों और रोड शो का कार्यक्रम करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 140 से अधिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के पदाधिकारियों सेबातचीत करेंगे.
सूत्र के मुताबिक, ‘सात से आठ लोकसभा सीटें ऐसे प्रत्येक क्लस्टर का हिस्सा हैं, जिसका नेतृत्व एक स्थानीय बीजेपी नेता कर रहा है. प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम के लिए प्रत्येक क्लस्टर में से कम से कम एक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और एक बड़ी रैली या कम से कम एक रोड शो भी करेंगे. साथ ही क्लस्टर प्रभारी के साथ-साथ शेष निर्वाचन क्षेत्रों के स्थानीय नेतृत्व के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.’