Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी की ओर से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर साहीराम पहलवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस पर AAP के फायर ब्रांड नेता राघव चड्ढा ने साहीराम पहलवान को बधाई दी है. पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साहीराम पहलवान और राघव चड्ढा की मुलाकात को लेकर पोस्ट शेयर की है.
आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी की ओर 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट के अनुसार साउथ दिल्ली से भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यानी आप के साहीराम पहलवान का मुकाबला अब भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी से होगा.
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा है कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने साहीराम पहलवान को साउथ दिल्ली से आम आदमी पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने पर बधाई दी है.
साथ ही लिखा है कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में राघव चड्ढा दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे. यानी राघव चड्ढा ने अब दक्षिणी दिल्ली की चुनावी मशाल साहीराम पहलवान के हाथों में थमा दी है.
AAP Rajya Sabha MP @raghav_chadha जी ने @SahiramPahalwan जी को South Delhi Loksabha Seat से उम्मीदवार चुने जाने पर दी बधाई।
— AAP (@AamAadmiParty) March 2, 2024
पिछले लोकसभा चुनाव में राघव चड्ढा जी दक्षिण दिल्ली से AAP के उम्मीदवार थे । pic.twitter.com/ScmgNR7LZ0
AAP की ओर से पूर्व में दिल्ली के लिए घोषित किए गए प्रत्याशियों में सोमनाथ भारती नई दिल्ली, महाबल मिश्रा पश्चिमी दिल्ली, कुलदीप कुमार पूर्वी दिल्ली और साहीराम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली से शामिल हैं. इसी क्रम में आज आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने साहीराम पहलवान को बधाई दी है.