Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में तारीखों का ऐलान कर सकती है. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग 14-15 मार्च को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2019 की तरह इस बार भी 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए मतदान संभव है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि चुनाव आयोग इन दिनों चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कई राज्यों के दौरे पर है. मीडिया रिपोर्ट्स केे अनुसार अलग-अलग राज्यों में तैयारियों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के तारीखों की ऐलान किया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग की टीम इन दिनों पश्चिम बंगाल में दौरे पर है. पश्चिम बंगाल दौरे के बाद चुनाव आयोग यूपी और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी. सूत्रों की मानें तो आयोग की टीम 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगी. चुनाव आयोग इस बार के लोकसभा चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में कई राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है. बीजेपी की अगर हम बात करें तो पार्टी ने बीते शनिवार को ही 195 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और आरएलडी की ओर से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.