menu-icon
India Daily
share--v1

नूंह से लेकर गुरुग्राम तक पटरी पर लौट रही है जिंदगी, जुमे की नमाज को देखते हुए हाई अलर्ट पर प्रशासन, उलेमाओं से की ये अपील

Alert In Nuh: नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसा के मामले में अब तक 90 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किए गए हैं. शांति बहाली के प्रयास के बीच लोगों की जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है. और इसी बीच आज जुम्मे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.

auth-image
Purushottam Kumar
नूंह से लेकर गुरुग्राम तक पटरी पर लौट रही है जिंदगी, जुमे की नमाज को देखते हुए हाई अलर्ट पर प्रशासन, उलेमाओं से की ये अपील

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हुए हिंसा के मामले में 5 अलग-अलग जिलों में अब तक 90 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने 193 लोगों को गिरफ्तार किया है और 78 लोगों को हिरासत में लिया है. इसी बीच गुरुवार को नूह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 19 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है. और आज जुम्मे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. 

मुस्लिम समुदाय से प्रशासन की अपील 
जुम्मे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने सभी उलेमाओं से भी की बात. प्रशासन ने कहा कि हालात को देखते हुए घरों में ही करें इबादत. ताकि इलाके में ज्यादा भीड़ ना हो और अमन शांति बनी रहे. गुरुवार को उलेमाओं और प्रशासन के बीच हुई बैठक में इलाके में अमन शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उलेमाओं ने प्रशासन को यह भरोसा दिलाया कि इलाके में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा. इसके साथ ही उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय से अपने घरों में ही जुम्मा की नमाज अदा करने की अपील की है. 

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आज से ASI करेगी ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, SC में हिंदू पक्ष ने दायर की कैविएट याचिका

कर्फ्यू में प्रशासन ने दी ढील 
नूंह से लेकर गुरुग्राम तक शांति बहाली के प्रयास के बीच लोगों की जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है. इसी बीच प्रशासन ने कर्फ्यू में भी ढील दी है. लोग राशन पानी, दवा, दूध और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जाने लगे हैं. दोनों समुदाय के धर्मगुरु लोगों के बीच आकर  अमन और शांति का पैगाम दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि बीते दिनों एक धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अब तक 193 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 19 आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें:  Delhi Ordinance Bill: अब राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल, टेंशन में ‘आप’