कुल्हड़ पिज्जा कपल ये नाम पंजाब में फेमस है. जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर से चर्चा में है. अब कहा जा रहा है कि कपल ने देश छोड़ दिया है. चर्चा है कि कुल्हड़ पिज़्ज़ा दंपति सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं. पिछले कुछ महीनों में, इस जोड़े को कई विवादों का सामना करना पड़ा और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं.
कुछ दिन पहले कपल के तलाक लेने की अफवाह उड़ी थी. मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया था.हालांकि अब दोनों बच्चे सहित यूके मूव होने जा रहा हैं. इसके पहले ये कपल अश्लील वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आया था. रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों का वीडियो लीक कर दिया था.
जालंधर की पहचान कुल्हड़ पिज्जा कपल
पंजाब के जालंधर शहर में स्थित कुल्हड़ पिज्जा कपल का नाम अब देशभर में प्रसिद्ध हो चुका है. यहां के भगवान वाल्मीकि चौक से लेकर बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) तक का रास्ता कुल्हड़ पिज्जा के लिए एक ऐतिहासिक स्थल बन चुका है, क्योंकि यह वह जगह है जहां देश में पहली बार "कुल्हड़ पिज्जा" नामक एक अनोखी डिश बनाई गई थी. इस पिज्जे का आइडिया खुद कपल ने दिया था और इसके बाद यह एक ट्रेंड बन गया. पिज्जे का आकार तो सामान्य था, लेकिन इसे कुल्हड़ (मिट्टी के कप) में सर्व किया गया था, जो इसे बाकी पिज्जों से अलग बनाता था. इस नये प्रयोग को देखकर फूड ब्लॉगर्स भी हैरान रह गए और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया.
धीरे-धीरे कुल्हड़ पिज्जा की ख्याति पूरी पंजाब में फैलने लगी और फूड लवर्स की भीड़ यहां पहुंचने लगी. कपल के इस अनोखे आइडिया ने उन्हें न केवल पंजाब में, बल्कि पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाई. शुरुआत में इस बिजनेस का संचालन उन्होंने अपने छोटे से काउंटर पर किया था, लेकिन जैसे-जैसे उनके काम की मांग बढ़ी, उनके व्यवसाय ने भी ऊंचाइयों को छुआ.