Kolkata Weather Update: कोलकाता में भारी बारिश से भीषण तबाही में 5 लोगों की मौत, दुर्गा पूजा और मेट्रो सेवाएं भी हुईं प्रभावित; देखें वीडियो
Kolkata Weather Update: कोलकाता में रातभर हुई भारी बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया और दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर डाला. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और इसके वजह से स्कूल, दफ्तर और से मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुईं हैं. इस भीषण तबाही में पांच लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.
Kolkata Weather Update: कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार रात से हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. दुर्गा पूजा के बीच हुई इस बारिश ने जश्न की तैयारियों पर पानी फेर दिया. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने पानी से भरी सड़कों और घरों में घुसे पानी की वीडियो शेयर कीं. आईएमडी ने कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस भीषण तबाही में पांच लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है.
भारी बारिश और जलभराव के कारण कोलकाता में मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं. ब्लू लाइन के मध्य हिस्से में महनायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भर जाने से इस खंड पर सेवाएं रोक दी गईं और केवल सीमित दूरी तक ही मेट्रो चलाई गई. पूर्वी रेलवे ने सियालदह दक्षिण खंड में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी, जबकि उत्तर और मुख्य खंडों में आंशिक सेवाएं दी जा रही हैं. हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल्स से आने-जाने वाली कई ट्रेनों पर भी असर पड़ा. सर्कुलर रेलवे पर चितपुर यार्ड में जलभराव के चलते सेवाएं निलंबित करनी पड़ीं. स्थिति को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और दफ्तर जाने वालों को सार्वजनिक परिवहन की कमी और जाम से खासी मुश्किलें झेलनी पड़ीं.
भारी वर्षा की संभावना
पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में बुधवार तक भारी वर्षा की संभावना है. चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उत्तरी हिस्सों में एक और कम दबाव बनने की संभावना जताई है. इससे बारिश का सिलसिला और लंबा खिंच सकता है और दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले आयोजनों पर असर पड़ सकता है.
और पढ़ें
- Kerala Wife Murder Case: पत्नी की गला रेत कर हत्या के बाद फेसबुक लाइव पर किया कुबूल, पुलिस भी सुनकर रह गई सन्न
- Weather Update: देश में थमने लगी मानसून की रफ्तार, दिल्ली में उमस भरी गर्मी! जानें क्या है IMD की चेतावनी
- 'राज्यों को होगा नुकसान', GST दरें घटाने पर ममता बेनर्जी ने केंद्र पर बोला हमला, लगाए आरोप