Kolkata law College Rape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेडिको-लीगल जांच में आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान तो मिले, लेकिन उसकी गर्दन पर 'लव बाइट' के निशान भी पाए गए. वकील ने सवाल उठाया कि अगर यह रेप था, तो ये निशान कहां से आए? यह दावा सुनकर कोर्ट में मौजूद लोग हैरान रह गए.
'अगर यह रेप है तो आरोपी की गर्दन पर लव बाइट के निशान क्यों?'
घटना 25 जून 2025 को कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में हुई, जहां पीड़िता के साथ कथित तौर पर रेप किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जो एक पूर्व छात्र और प्रैक्टिसिंग वकील है, सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी कॉलेज के सीनियर छात्र हैं, जबकि चौथा आरोपी एक सिक्योरिटी गार्ड है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में उसके शरीर पर खरोंच, काटने के निशान के सबूत मिले हैं.
कोलकाता रेप केस मामले में वकील का चौंकाने वाला बयान
वकील का दावा है कि लव बाइट के निशान मामले को संदिग्ध बनाते हैं, लेकिन सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने इसे खारिज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार गैंगरेप में सभी सहयोगी दोषी माने जाते हैं, भले ही उन्होंने सीधे अपराध न किया हो. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. उनके मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.
पुलिस ने सबूतों के आधार पर जांच की तेज
यह मामला पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद का कारण भी बना है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि मनोजीत टीएमसी से जुड़ा है, जबकि टीएमसी ने इससे इनकार किया और सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच तेज कर दी है. यह घटना कॉलेजों में सुरक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सवाल उठाती है.