menu-icon
India Daily

Ayodhya Ram Temple: जानें कौन हैं मोहित पांडे, अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी के लिए हुआ है चयन   

Ayodhya Ram Temple: गाजियाबाद में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के मोहित पांडे अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी बनेंगे. 

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
ram mandir

Ayodhya Ram Temple Priest: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Temple) का कार्य अंतिम दौर में है. 22 जनवरी को रामलला इस भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी 2023 को होंगे वाले इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होंगे. इस बीच बता दें कि गाजियाबाद में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के मोहित पांडे अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी बनेंगे. वहीं 2 आचार्य प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौजूद रहेंगे. दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के प्रवक्ता नारायण गिरी ने ये जानकारी दी है. 

लिया गया इंटरव्यू

श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के महंत और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरि ने बताया कि दूधेश्वर वेद विद्यापीठ को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के विद्यार्थी मोहित पांडे का चयन अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के पुजारी के रूप में हुआ है. मंदिर में भगवान राम की सेवा के लिए पुजारियों की नियुक्ति होनी है, जिसके लिए देश भर से 3000 वेदार्थियों और पुजारियों का इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू के बाद 50 का चयन राम मंदिर के पुजारी के रूप में किया गया है. 

ram temple
ram temple

दिया जाएगा प्रशिक्षण

मोहित पांडे समेत सभी चयनित अभ्यर्थियों को पहले 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद उन्हें भगवान राम की सेवा में नियुक्त किया जाएगा. नारायण गिरि ने कहा कि मोहित पांडे का चयन गाजियाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है. वहीं, श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य तयोराज उपाध्याय व आचार्य नित्यानंद अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहेंगे. वो 8 जनवरी से 24 जनवरी तक वेद पाठ करेंगे.