menu-icon
India Daily

क्या फुस्स हो गया INDI गठबंधन, ममता-नीतिश की नाराजगी के बीच बदली मीटिंग की तारीख

INDI Alliance Meeting: 6 दिसंबर को होने वाली INDI गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
INDI Alliance

INDI Alliance Meeting Postponed: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए INDI गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर 2023 को होनी थी. लेकिन अब ये बैठक टल गई है. बताया जा रहा है कि गठबंधन की कुछ पार्टियों के प्रमुख नेताओं के बैठक में ना शामिल हो पाने की वजह से बैठक को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है.

कांग्रेस को मिली हार 

6 दिसंबर को होने वाली INDI गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक 17 दिसंबर को होगी. ये बैठक ऐसे समय होने वाली है जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 

ममता-नीतीश की नाराजगी 

सपा नेता अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही विपक्षी गठबंधन की बैठक में जाने पर असमर्थता जताई थी. इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एमके स्टालिन चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्वस्थता का हवाला दिया है. अब जब ये तमाम नेता बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे तो ऐसे में बैठक ही बेमानी है और यही वजह है कि बैठक को फिलहाल टाल दिया गया है. 

INDI Alliance Meeting
INDI Alliance Meeting

भड़के INDI गठबंधन के घटक दल

यहां ये भी बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का INDI गठबंधन की बैठक में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. इतना ही नहीं कुछ दलों ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने चार राज्यों के नतीजे आने के बाद सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में गठबंधन के साझेदारों के साथ कोई तालमेल नहीं कर अकेले चुनाव लड़कर गलती की. 

TMC ने दिखाया आईना 

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस आत्ममुग्धता से पीड़ित है. उन्होंने कांग्रेस को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी आंतरिक कलह से निपटने की सलाह दी थी. INDI गठबंधन अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं.