menu-icon
India Daily

कौन हैं अंजलि बिरला, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से क्या है कनेक्शन? जानिए इनकी पूरी कहानी

IAS Anjali Birla: एक बार फिर ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. ओम बिरला का राजनीतिक करियर सफल रहा है. वहीं, उनके परिवार की बात करें तो वह अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ रहते हैं. पत्नी का नाम अमिता बिरला है और दो बेटी का नाम आकांक्षा और अंजलि बिरला है. ओम बिरला की छोटी बेटी यानी अंजलि एक IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने एक ही अटेंप्ट में UPSC क्लियर किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Who Is Anjali Birla
Courtesy: Twitter

Who Is Anjali Birla: लगातार दूसरी बार औम बिरला के लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम इस पद के लिए प्रस्ताव रखा. एनडीए के सभी दलों ने उनके नाम का समर्थन किया. बता दें, ओम बिरला एक राजनीतिक दिग्गज हैं जिनका राजनीतिक करियर बेहद सफल रहा है. ओम बिरला अपने पूरे सफर में कभी चुनाव नहीं हारे हैं. उनके परिवार की बात करें तो पत्नी और दो बेटी हैं.

पत्नी का नाम अमिता बिरला है और दो बेटी का नाम आकांक्षा और अंजलि बिरला है. बता दें, औम बिरला की छोटी बेटी अंजलि एक IAS ऑफिसर हैं जिन्होंने पहले अटेंप्ट में UPSC एग्जाम क्लियर किया था. आइए जानते हैं ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि के बारे में.

कौन हैं अंजलि बिरला

ओम बिरला की बेटी अंजलि ने साल 2019 में UPSC एग्जाम क्लियर किया था. रिजल्ट आने के बाद 2020 में  हुई और personnel और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने एक रिजर्व कैटेगरी की लिस्ट जारी की थी जिसमें अलग-अलग कैटेगरी जर्नल, OBC, EWS और SC के 89 उम्मीदवार शामिल थे. इस लिस्ट में अंजलि बिरला का नाम भी शामिल था. 

यहां से पूरी की पढ़ाई

IAS अंजलि बिरला की पढ़ाई  की बात करें तो ओम बिरला की छोटी बेटी ने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा के सोफिया स्कूल से पूरी की. स्कूल के बाद, अंजलि ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की. इसी दौरान अंजलि ने UPSC की तैयारी शुरू की और अपने पहले ही अटेंप्ट में दुनिया भर की सबसे कठिन एग्जाम में से एक को पास कर लिया. आईएएस अंजलि बिड़ला वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं.