menu-icon
India Daily
share--v1

सनातन पर संग्राम के बीच खड़गे का बड़ा बयान, बोले- 'धर्म और राजनीति दो अलग-अलग..बहस नहीं...'

Sanatana Dharma Row: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए खड़गे ने कहा कि मैं यहां किसी के धर्म पर कहने नहीं आया हूं. मैं यहां सिर्फ गरीबों के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं.

auth-image
Avinash Kumar Singh
सनातन पर संग्राम के बीच खड़गे का बड़ा बयान, बोले- 'धर्म और राजनीति दो अलग-अलग..बहस नहीं...'

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बाद पैदा हुए विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए खड़गे ने कहा कि ''मैं यहां किसी के धर्म पर कहने नहीं आया हूं. मैं यहां सिर्फ गरीबों के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं. धर्म और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं. दोनों चीजों को मिलाने की जरूरत नहीं है. इस पर बहस नहीं करना चाहता"

खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार की थपथपाई पीठ

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जो लाभ दे रही है. वह बहुत बड़ी बात है. लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए और जब सुविधाएं मिलती हैं तो उनमें खुशी की लहर होती है. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया है. विपक्ष की असहमति का सम्मान किया जाना चाहिए.

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जारी है विवाद

उदयनिधि स्टालिन के बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टालिन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि "मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म को मिटाओ' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं. कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है"

"सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी...."

वहीं DMK सांसद ए राजा ने सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी HIV से तुलना की है. ए राजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है'

जगदानंद सिंह ने टीका लगाने को लेकर दिया विवादित बयान

DMK नेता डी राजा से पहले बिहार में RJD नेता जगदानंद सिंह ने सनातान पद्धति में टीका लगाने को लेकर कहा कि "टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ था. क्या उस वक्त गरीबों की चिंता करने वाला कोई था? क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे? लालू यादव थे? राम मनोहर लोहिया थे? टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया था. एक बार फिर से भारत को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है"

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर जो बाइडेन को रिसीव करने पंहुची बच्ची, कुछ इस अंदाज में हुई मुलाकात, तस्वीर हुई वायरल