Kerala Nipah Virus: केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) जिले में निपाह वायरस (Nipah Virus) के संक्रमण से 2 लोगों की मौत के बाद अब 9 साल के एक बच्चे सहित 2 और लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज नेइसे लेकर जानकारी दी है. इस बीच केरल सरकार ने मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है. कोझिकोड में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और लोगों को मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार 2 लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड में अलर्ट जारी किया है.
सीएम ने लोगों से की अपील
सीएम पिनाराई विजयन ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के निर्देशों का सख्ती से पालन करने और प्रतिबंधों में पूरा सहयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, ''कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. जिन 4 लोगों के नमूने जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, उनमें से 2 निपाह पॉजिटिव हैं और 2 निपाह नेगेटिव हैं.'' इतना ही नहीं कोझिकोड के पड़ोसी जिलों में भी निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Kerala Nipah: Alert in Kozhikode’s neighbouring districts, containment zones announced
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/VfSvEoZCRj#Kerala #Nipah #HealthAlert #Kozhikode pic.twitter.com/OLfg232mCF
केंद्र से केरल भेजी गई टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केरल के कोझिकोड जिले में 2 लोगों की मौत निपाह वायरस के कारण हुई है. मांडविया ने कहा कि हालात का जायजा लेने और निपाह वायरस के संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है.
सावधानी है जरूरी
निपाह वायरस संक्रमण मूल रूप से एक जूनोटिक बीमारी है. ये जानवरों से मनुष्यों में फैल सकती है. इसके अलावा ये दूषित भोजन या संपर्क के माध्यम से भी फैल सकती है.
यह भी पढ़ें: इस्लामिक देश मिस्र ने भी लगाया नकाब पर प्रतिबंध, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह