menu-icon
India Daily

केरल: दो साल की बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला

केरल के बलरामपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां दो साल की बच्ची अपने घर के पास स्थित कुएं में डूबकर मर गई.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Kerala

केरल के बलरामपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां दो साल की बच्ची अपने घर के पास स्थित कुएं में डूबकर मर गई. बच्ची के लापता होने के कुछ ही घंटों के भीतर उसका शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, बच्ची के लापता होने पर सुबह उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. 

शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. खोज के दौरान बलरामपुर स्थित उनके घर में एक कुएं से बच्ची का शव मिला. पुलिस ने बताया कि बच्ची के कुएं में गिरने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कुएं के चारों ओर दीवार है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची खेलते समय दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही होगी और इसी दौरान वह कुएं में गिर गई होगी. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

बच्ची का शव कुएं से निकाला बाहर:

अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची की मौत कैसे हुई. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. बच्ची के माता-पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

इनपुट: भाषा