Delhi Assembly Election: दिल्ली सीएम आतिशी पर आचार संहिता का उल्लंघन मामले में FIR दर्ज हुई है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत FIR हो जाती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.
गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं - “अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे।” …..
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं। https://t.co/mA01kiPH6g
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं - 'अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को खरीद लेंगे. दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं.
इनके नेता खुलेआम पैसा बाँटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बाँटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ… https://t.co/r9HEib4wQO
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बना रही है. दिल्ली की जनता ने ये तय कर लिया है. इसके पहले अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी पर हमला बोले थे. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता है, जबकि उनकी चिंता देश बचाने की है.