menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुए इस हमले ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में भी चिंता बढ़ा दी है. कई लोग सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
Courtesy: Social Media

Kapil Sharma Cafe Firing: चार महीनों में तीसरी बार, कनाडा के सरे स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट, कप्स कैफ़े पर गुरुवार को फायरिंग हुई. वही अब लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है. बता दें कि फायरिंग की पहली घटना 10 जुलाई को हुई थी, जब , जबकि दूसरी घटना 8 अगस्त को हुई थी, जिसमें कम से कम 25 गोलियां चली थीं. 

पुलिस के मुताबिक, हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन रेस्टोरेंट के बाहर की दीवारों पर गोलियों के निशान मिले हैं. स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना मिली. जब टीमें मौके पर पहुंचीं तो वहां खोखे बरामद हुए. घटना के वक्त रेस्टोरेंट में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ली है. गोल्डी ढिल्लों के पोस्ट के वायरल स्क्रीनशॉट में धमकी भरा लहजा दिखाई दे रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने कपिल शर्मा को फ़ोन किया था, लेकिन उन्होंने घंटी नहीं सुनी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई. इसमें आगे कहा गया है कि अगर उन्हें अब भी घंटी नहीं सुनाई देती है, तो अगली कार्रवाई मुंबई में की जाएगी.

ढिल्लों पर NIA ने घोषित कर रखा है 10 लाख का इनाम

बता दें कि कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुए हालिया हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोल्डी ढिल्लों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने ₹10 लाख का इनाम रखा है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ आपराधिक गिरोह का एक प्रमुख सदस्य, ढिल्लों जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में एक व्यवसायी के आवास पर हुई गोलीबारी का भी आरोपी है.