menu-icon
India Daily

'जुबिन गर्ग मौत मामले में सुनवाई के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट', गुवाहाटी हाई कोर्ट से मांग करेगी असम सरकार

Zubeen Garg Death Case: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जल्द सुनवाई के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट से फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग करेगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Zubeen Garg Death Case
Courtesy: X

Zubeen Garg Death Case: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जल्द सुनवाई के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट से फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग करेगी. सीएम सरमा ने कहा कि जुबिन का स्मारक कहां बनेगा इसके लिए राज्य सरकार ने 11 सदस्यीय कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है. उन्होंने आगे कहा कि जुबिन के मामले की सुनवाई के लिए राज्य सरकार एक लोक अभियोजक भी नियुक्त करेगी जो सिर्फ इसी केस को देखेगा.

जो आलोचना करते थे अब वही जुबिन की पूजा करते हैं

सीएम सरमा ने शुक्रवार को कहा कि जब जुबिन जिंदा थे तब कई लोग उनकी आलोचना करते थे लेकिन अब वो लोग भी उनकी पूजा करते हैं. उनकी यह टिप्पणी पुलिस द्वारा बक्सा जिले में सिंगर की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार 5 लोगों को  ले जा रहे काफिले पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले दागने के एक दिन बाद आई है.

सीएम सरमा ने एक्स पर लिखा, 'जब जुबिन जीवित थे तो पूरे तंत्र ने उन्हें बदनाम करने और नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन उनकी मृत्यु के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.' सरमा ने दावा किया, 'ये असली प्रशंसक नहीं हैं, ये नकली प्रशंसक हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य उनके नाम का इस्तेमाल कर भाजपा पर हमला करना है. सच्चा प्यार और सम्मान तब दिखाया जाता है जब कोई व्यक्ति जीवित होता है, न कि जब मृत्यु के बाद.' गौरतलब है 19 सितंबर को सिंगर जुबिन की समुद्र में डूबने में डूबने से मौत हो गई थी.