JNUSU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव चार साल के बाद होना है. 2019 के बाद से ये चुनाव होगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयारियों में जुटी है. 22 मार्च को होने वाले आगामी छात्र संघ चुनावों में कुल 7700 छात्रों के मतदान करने की संभावना है.
विश्वविद्यालय की चुनाव समिति ने बुधवार इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चुनाल लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट 16 मार्च को जारी की जाएगी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जो विश्वविद्यालय में चौथे वर्ष के पीएचडी छात्र हैं ने बताया कि ये उन वोटर्स के लेटेस्ट आंकड़े हैं जो वोट देने के योग्य हैं.
शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह अभी अंतिम सूची नहीं है कि आने वाले दिनों में कुछ नाम काटे जाएंगे और संबंधित विभागों से पुष्टि के तौर पर जोड़े जाएंगे. उदाहरण के लिए, यदि किसी छात्र ने आज अपनी पीएचडी जमा कर दी है, तो वह विश्वविद्यालय का छात्र नहीं रहेगा. इसलिए हम आने वाले दिनों में इस सूची को अपडेट करेंगे.
चार साल के अंतराल के बाद हो रहे चुनाव के सुचारू संचालन के लिए पिछले महीने जेएनयू चुनाव समिति का गठन किया गया था. जेएनयूएसयू चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवार 14 मार्च से नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जेएनयूएसयू चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 मार्च को जारी की जाएगी. 20 मार्च को यूनिवर्सिटी गवर्निंग बॉडी मीटिंग (यूजीबीएम) आयोजित की जाएगी.
यूनिवर्सिटी में सोमवार देर शाम एक एडवाइजरी जारी की गई जिसमें कहा गया था कि कैंपस में चल रही छात्रों की चुनाव प्रक्रिया और छात्र निकायों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर, सभी छात्रों से परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने में योगदान देने की अपील की जाती है.
2019 में हुए कैंपेस चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट पैनल ने लगातार चौथे साल जेएनयूएसयू चुनावों में जीत हासिल की थी. आइशी घोष को अध्यक्ष बनी थी. पिछले 4 साल से वो कैंपस की अध्यक्ष हैं. डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के साकेत मून ने उपाध्यक्ष पद जीता; ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) के सतीश चंद्र यादव और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के मोहम्मद दानिश को सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया था. एबीवीपी चार पदों पर उपविजेता बनी थी.