menu-icon
India Daily

कश्मीर के उरी में भूस्खलन से दहशत, वीडियो में देखें कैसे अचानक गिरने लगे पत्थर; नेशनल हाईवे पर गाड़ियां छोड़कर भागे लोग

उरी के पास NH 1 पर भूस्खलन से हाईवे बंद हो गया. पहाड़ से अचानक मलबा गिरने पर लोग गाड़ियों से उतरकर भागे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मलबा हटाने का काम जारी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
कश्मीर के उरी में भूस्खलन से दहशत, वीडियो में देखें कैसे अचानक गिरने लगे पत्थर; नेशनल हाईवे पर गाड़ियां छोड़कर भागे लोग
Courtesy: @TrMudassir x account

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के पास श्रीनगर-बारामूला-उरी नेशनल हाईवे NH 1 पर अचानक भूस्खलन की घटना सामने आई है. पहाड़ से अचानक पत्थर और मलबा गिरने लगा, जिससे हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. इस दौरान हाईवे पर चल रहे वाहन अचानक रुक गए और वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई.

घटना के समय हाईवे पर कई गाड़ियां मौजूद थीं. जैसे ही पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हुए, लोगों ने तुरंत अपनी गाड़ियों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ लगा दी. कुछ ही पलों में पूरा इलाका धूल और मलबे से भर गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

स्थानीय लोगों के अनुसार उरी के पास स्थित पहाड़ का एक हिस्सा अचानक खिसकने लगा था. कुछ ही सेकेंड में भारी मात्रा में पत्थर और मिट्टी हाईवे पर आ गिरी. लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और सभी ने जान बचाने के लिए सड़क छोड़ दी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से मलबा गिरते हुए साफ देखा जा सकता है.

भूस्खलन के कारण श्रीनगर से उरी और बारामूला की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है. प्रशासन ने एहतियातन हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गई हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है.

मलबा हटाने के लिए क्या किया गया?

सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और युद्ध स्तर पर सफाई का काम जारी है. अधिकारियों का कहना है कि मौसम और पहाड़ की स्थिति को देखते हुए पूरी जांच के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि जब तक सड़क पूरी तरह साफ न हो जाए, तब तक इस मार्ग से यात्रा न करें.

कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बारिश और भूस्खलन की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. खासकर नेशनल हाईवे पर ऐसे हादसे यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं. इस बार गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ.