नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बरियामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. भारतीय सेना की तरफ से इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो जवान भी शामिल हैं.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: राजौरी के बरियामा इलाके में मुठभेड़ जारी है। अब तक एक आतंकी को ढेर किया गया है। भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
(वीडियो वर्तमान समय के अनुसार नहीं है।) pic.twitter.com/hRB8rZXu8R
दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी
दूसरे दिन भी आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार एक आतंकवादी गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की भी खबर है. सुरक्षाबलों की ओर से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी जारी है. आपको बता दें, राजौरी के इन जंगलों में पिछले 12 घंटे से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: PUBG के नशे में लड़के ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, हंसते हुए बोल- ‘हां...मैंने मारा है’