Jammu and Kashmir Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने इस सूची में दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण के लिए 19 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है. इससे पहले पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों की दो सूची जारी कर चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. नेशनल कॉन्फेंस की दूसरी लिस्ट में 32 नाम शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानभा चुनाव संपन्न होंगे. 18 सितंबर को पहला चरण, 25 सितंबर को दूसरा तो 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. विधानसभा चुनाव का परिणाम 4 अक्टूबर को आएगा. जम्मू -कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार होगी.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 15 और दूसरी लिस्ट में एक नाम की घोषणा की थी. नागरोटा विधानसभा सीट से देविंदर सिंह राणा बीजेपी की ओर से दम भरते नजर आएंगे. इससे पहले बीजेपी ने 26 अगस्त को 44 कैंडिडेट्स की एक लिस्ट जारी की थी जिसे पार्टी ने थोड़ी देर में वापस ले लिया था.
मोहम्मद अकरम चौधरी- गुलाबगढ़ (एसटी)
कुलदीप राज दुबे- रियासी
उम्मीदवार- विधानसभा सीट
अशोक भट्ट- हब्बाकदल
मो. इकबाल मलिक- थन्नामंडी (एसटी)
सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी- सुरनकोट (एसटी)
चौधरी अब्दुल गनी- पुंछ हवेली
मुर्तजा खान- मेंढर (एसटी)
बलदेव रज शर्मा- माता वैष्णो देवी
ठाकुर रणधीर सिंह- कालाकोट-सुंदरबनी
चौधरी जुल्फिकार अली- बुधल (एसटी)
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तीसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/YcZT9DJBmG
— BJP (@BJP4India) August 27, 2024
राजीव जसरोटिया- जसरोटा
विजय कुमार शर्मा- हीरानगर
युद्धवीर सेठी- जम्मू पूर्व
पवन गुप्ता- उधमपुर पश्चिम
बलवंत सिंह मनकोटिया-चिनानी
सुनील भारद्वाज-रामनगर (एससी)
जीवन लाल- बनी
सतीश शर्मा- बिलावर
दर्शन सिंह- बसोहली
देविंदर सिंह राणा- नगरोटा
अरविंद गुप्ता- जम्मू पश्चिम
शाम लाल शर्मा- जम्मू उत्तर
मोहन लाल भगत- अखनूर (एससी)
राजीव शर्मा-छंब
देविंदर कुमार मणियाल-रामगढ़ (एससी)
सुरजीत सिंह सलाथिया- सांबा
चन्द्र प्रकाश गंगा-विजयपुर
घारू राम भगत- सुचेतगढ़ (एससी)
नरिंदर सिंह रैना- आरएस पुरा (जम्मू दक्षिण)
1. कंगन (एसटी): मियां मेहर अली
2. गांदरबल: उमर अब्दुल्ला
3. हजरतबल: सलमान अली सागर
4. खानयार: अली मोहम्मद सागर
5. हब्बा कदल: शमीमा फिरदौस
6. लाल चौक: अहसान परदेसी
7. चानापोरा: मुश्ताक गुरु
8.जदीबल: तनवीर सादिक
9.ईदगाह: मुबारक गुल
10.खान साहब: सैफ-उद-दीन भट
11.चार-एल-शरीफ: अब्दुल रहीम राथर
12.चादूरा: अली मोहम्मद डार
13.गुलाब घर (एसटी): एर . खुर्शीद
14.कालाकोट/सुंदरबनी: यशु वर्धन सिंह
15.नौशेरा: सुरिंदर चौधरी
16.बुधल (एसटी): जाविद चौधरी
17.पुंछ हवेली: अजाज अहमद
18 जनवरी.मेंढर (एसटी): जाविद राणा
19.करना: जाविद मिर्चल
20. त्रेहगाम: मीर सैफुल्लाह
21. कुपवाड़ा: नासिर असलम वानी (सोगामी)
22. लोलाब: कैसर जमशीद लोन
23. हंदवाड़ा: चौधरी मोहम्मद रमजान
24. सोपोर: इरशाद रसूल कर
25. राफियाबाद: जावीद अहमद डार
26. उरी: डॉ. सज्जाद शफी उरी
27.बारामूला: जाविद हुसैन बेघ
28.तंगमर्ग: फारूक अहमद शाह
29.पट्टन: जाविद रेयाज बेदार
30. सोनावारी: हिलाल अकबर लोन
31. गुरेज (एसटी): नजीर अहमद गुरेजी
32. जम्मू उत्तर: अजय कुमार सधोत्रा