Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा तब हुआ जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग लगने की अफवाह से घबराकर ट्रेन से कूद गए और दूसरी पटरियों पर आकर कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार घायलों का चिकित्सा खर्च वहन करेगी. वहीं, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवारों को 1.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गए और घायल लोगों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र सरकार की ओर से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को केंद्र सरकार से 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी. मामूली रूप से घायल लोगों को 5,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
घटना के बाद घायलों को जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जलगांव के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि रेलवे से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान हसन अली, विजय कुमार, उत्तम हरजन, धर्म सावंत और अबू मोहम्मद के रूप में हुई है. वहीं, मामूली रूप से घायल पीड़ितों में मोहरम, हकीम अंसारी, दीपक थापा और हुजाला सावंत शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.' प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए साझा किया.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए. दूसरी पटरियों पर पहुंचने के बाद वे तेज गति से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. रेलवे प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया. महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजा राशि जारी करने का वादा किया.