menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack:' PoK हमारा है, इस बार घर में घुस कर बैठ जाना', पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से की मांग

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गंभीर है, तो 'घर में घुस के मारेंगे' जैसे बयानों से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने चाहिए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Asaduddin Owaisi
Courtesy: x

Asaduddin Owaisi on terror: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गंभीर है, तो "घर में घुस के मारेंगे" जैसे बयानों से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने चाहिए. ओवैसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का जिक्र करते हुए सरकार को चुनौती दी कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे. 

तेलंगाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "बीजेपी कहती है 'घर में घुस के मारेंगे'. अगर आप इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, तो 'तो घर में घुस कर बैठ जाना'. यह भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है.' ओवैसी ने इस बयान के जरिए सरकार को पीओके पर भारत के दावे को मजबूती से लागू करने की मांग की. ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए संसद के संकल्प को याद दिलाया. 

आतंकी हमलों का जिक्र

ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की रणनीति पर सवाल उठाते हुए पिछले बड़े आतंकी हमलों की याद दिलाई. उन्होंने कहा, "26/11 हुआ, पुलवामा हुआ, उरी हुआ, पठानकोट हुआ, रियासी हुआ, आपके पास तो पूरी विपक्षी पार्टी बोल रहे हैं कि खत्म करो आतंकवाद को.' इन हमलों का हवाला देकर उन्होंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत पर बल दिया. ओवैसी ने यह भी रेखांकित किया कि यह मुद्दा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सहमति का विषय है. 

विपक्ष की एकजुट मांग

ओवैसी ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा, "सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए.'