menu-icon
India Daily

Police ISIS Module: आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस की रेड में फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

ISIS Module: दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए फिदायीन हमलों की तैयारी में लगे दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. बरामदियों में हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं और मामले की जांच अभी जारी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Two suspected ISIS terrorists receiving training for a suicide attack have been arrested.
Courtesy: Pinterest

ISIS Module: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को एक बड़ा ऑपरेशन कर आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर फिदायीन (आत्मघाती) हमलों के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे. बरामदियों में हथियार और गोला-बारूद भी शामिल हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि इनके पास गंभीर हमले की योजना थी.

शुरुआती जांच में पता चला है कि इस मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से हो सकता है, जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट के आड़ में अपने नेटवर्क संचालित करती है. दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां अभी भी पूछताछ और जांच में लगी हैं, ताकि पूरी साजिश और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके.

हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि ऑपरेशन के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है, और गिरफ्तार संदिग्धों में से एक की पहचान अदनान के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद कुशवाहा और एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व वाली टीम द्वारा चलाया गया. 

आरोपी के बारे में

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि आरोपी का नाम अदनान है और वह भोपाल का रहने वाला है. उसे दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल में समन्वित अभियान के बाद विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

आईएसआई से कनेक्शन का शक

ऐसा माना जा रहा है कि पकड़ा गया मॉड्यूल आईएसआईएस से प्रेरित है और इसका संबंध पाकिस्तान की आईएसआई से हो सकता है, जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट की आड़ में ऐसे नेटवर्क संचालित करती है.

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अभियान अभी भी जारी है और अधिकारी पूरे नेटवर्क का पता लगाने और अन्य सहयोगियों की पहचान करने में जुटे हैं. दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है और एजेंसियां ​​उनकी योजनाओं और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संभावित संबंधों की जांच कर रही हैं.