ENG Vs IND

IPS अधिकारी ने नौकरी से दिया इस्तीफा, उत्पीड़न, अधिकारियों का प्रेशर...आखिर क्यों? खुद बताई वजह

आंध्र प्रदेश में लंबे समय तक कानून प्रवर्तन में सेवा देने वाले वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी सिद्धार्थ कौशल ने इस्तीफा दे दिया है. उनके अचानक से इस्तीफा देने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Imran Khan claims

आंध्र प्रदेश में लंबे समय तक कानून प्रवर्तन में सेवा देने वाले वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी सिद्धार्थ कौशल ने स्वैच्छिक इस्तीफा दे दिया है. इस कदम ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.

आखिर क्यों दिया इस्तीफा

सिद्धार्थ कौशल ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा “पूरी तरह से स्वतंत्र, व्यक्तिगत और स्वैच्छिक” है. उन्होंने हाल की उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि उनका इस्तीफा उत्पीड़न या बाहरी दबाव के कारण था. उन्होंने कहा, “मैंने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक इस्तीफा दिया है - यह निर्णय गहन व्यक्तिगत चिंतन के बाद पूरी तरह से व्यक्तिगत आधार पर लिया गया है. यह मेरे दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों और मेरे परिवार की इच्छाओं के अनुरूप है.”

 उन्होंने आगे कहा, “हाल ही में कुछ रिपोर्टों ने मेरे इस्तीफे को कथित उत्पीड़न या बाहरी दबाव से जोड़ने की कोशिश की है. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि ऐसे दावे पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं. मेरा निर्णय पूरी तरह से स्वतंत्र, व्यक्तिगत और स्वैच्छिक है.”

बताया नौकरी में कैसा रहा अनुभव

कौशल ने आईपीएस में अपनी सेवा को “मेरे जीवन की सबसे संतुष्टिदायक और समृद्ध यात्रा” करार दिया. उन्होंने कहा, “यह राज्य हमेशा मेरा घर रहा है, और इसके लोग मेरे दिल में गहरे स्नेह और गर्व के साथ रहेंगे.”  

क्या है कौशल का फ्यूचर प्लान

सूत्रों के अनुसार, कौशल निजी क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं, संभवतः दिल्ली में किसी कॉर्पोरेट भूमिका में. हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि आईपीएस अधिकारियों पर दबाव का एक पैटर्न रहा है, जिसमें लंबे समय तक पोस्टिंग में देरी, निलंबन या स्थानांतरण जैसी समस्याएं शामिल हैं. कौशल ने कहा, “मैं आभार, उद्देश्य और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ रहा हूं, और आने वाले वर्षों में समाज में नए और सार्थक तरीकों से योगदान देने की उम्मीद करता हूं.
 

India Daily