menu-icon
India Daily

पाकिस्तान न्यूज चैनल और मशहूर पाक हस्तियों के सोशल मीडिया से हटा बैन! पहलगाम हमले के बाद भारत ने लिया था एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तानी समाचार चैनल और मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से दिखाई दिए हैं, जिससे पता चलता है कि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.

mayank
Edited By: Mayank Tiwari
पाकिस्तान न्यूज चैनल और मशहूर पाक हस्तियों के सोशल मीडिया से हटा बैन! पहलगाम हमले के बाद भारत ने लिया था एक्शन
Courtesy: Social Media

भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल और सेलिब्रिटी सोशल मीडिया अकाउंट्स बुधवार (2 जुलाई) से भारत में फिर से दिखाई देने लगे हैं. इससे संकेत मिलता है कि प्रतिबंध हटाए गए हो सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से प्रतिबंध हटाने की कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

सोशल मीडिया अकाउंट्स की वापसी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 22 अप्रैल के आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था. इनमें सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, हानिया आमिर, युमना जैदी और दानिश तैमूर जैसे लोकप्रिय नाम शामिल थे. बुधवार को ये अकाउंट्स भारत में फिर से दिखाई देने लगे. इस कदम ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया है, क्योंकि यूजर्स ने इन अकाउंट्स तक दोबारा पहुंच प्राप्त की है.

न्यूज़ चैनलों की स्ट्रीमिंग बहाल

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनलों जैसे हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो के यूट्यूब चैनल भी भारत में फिर से स्ट्रीम होने लगे हैं. ये चैनल, जो मनोरंजन और समाचार सामग्री के लिए जाने जाते हैं, पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रतिबंधित किए गए थे. इन चैनलों की वापसी ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या भारत सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दी है.

आधिकारिक पुष्टि का अभाव

हालांकि, सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों की वापसी ने प्रतिबंध हटने की अटकलों को हवा दी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. यह स्थिति अनिश्चितता पैदा कर रही है, क्योंकि उपयोगकर्ता और विश्लेषक इस बदलाव के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.