हरियाणा सरकार ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को देखते हुए कुछ जिलों में मोबाइल इंटरनेट, बल्क में SMS और इंटरनेट डोंगल सर्विस को 13 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला 11 फरवरी सुबह 6 बजे से 13 फरवरी रात 11:59 बजे लागू रहेगा.
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा सहित 200 से अधिक किसान संघों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने वाले हैं. इन मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून बनाना भी शामिल है.
इसके चलते ये सभी सर्विस अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में सस्पेंड रहेंगी. केवल फोन कॉल ही काम करेंगे.
सरकार का कहना है कि यह कदम किसानों के प्रदर्शन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है. कुछ किसान संगठन 13 फरवरी को दिल्ली चलो मार्च करने वाले हैं. सरकार ने किसानों से बिना अनुमति मार्च न करने की अपील की है.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, पुलिस महानिरीक्षक (अंबाला रेंज) सिवास कविराज और अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह के साथ सीमा क्षेत्र का दौरा करने के साथ अंबाला के पास शंभू सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
अगर आप चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे हैं तो आपको दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना होगा. पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों की जानकारी भी दी है.
चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना! पुलिस ने सड़क जाम से बचने के लिए कुछ रास्ते बदल दिए हैं. कृपया इन रास्तों का इस्तेमाल करें:
हरियाणा पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 कंपनियां तैनात की हैं. इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था जींद और फतेहाबाद जिलों में भी की जा रही है. किसानों ने अंबाला-शंभू सीमा, खनौरी-जींद और डबवाली सीमा से दिल्ली जाने की योजना बनाई है.
आम जनता से अपील की गई है कि वो जरूरी काम होने पर ही पंजाब जाएं.