Sheikh Shahjahan Arrested: संदेशखाली के शेख का बेहयाई वाला 17 सेकेंड का अकड़ू Video

Sheikh Shahjahan Arrested: शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पूरी अकड़ के साथ चलता दिख रहा है. बंगाल की पुलिस उसके पीछे-पीछे चल रही है.

India Daily Live

Sheikh Shahjahan Arrested:  जैसे पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं वैसे ही संदेशखाली के शेख का सुरूर इस 17 सेकेंड के वीडियो में गला फाड़ रहा है. बेअंदाजी, बेहयाई के शाहजहां की अकड़ हैरान करने वाली है. तेवर और तुनक बता रहे हैं कि कानून इनके आगे कितना बौना है. प्रशासन कितना असहाय है. और We Care We Dare की लाइन पर चलने वाली बंगाल पुलिस कितनी अक्षम. पुलिसवालों के बीच चीते जैसी चाल साफ़ बता रही है कि संदेशखाली में टीएमसी के इस अदने से सिपाही की हैसियत क्या है. हिरासत में यदि पुलिसवाले हाथ लगाने से बच रहे हैं तो सोचिए बाहर तो मेवा पाने के चक्कर में घुटनों के बल ही ये सब नजर आते होंगे.

शेख शाहजहां को 55 दिनों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद भी संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी की अकड़ कम नहीं हुई. जिस अंदाज में वह थाने के अंदर पहुंचा उसे देखकर लगता नहीं कि उसे किसी बात का डर है. सफेद पैंट और शर्ट पहले शाहजहां अपना हाथ हिला रहा था, उसके चेहरे पर ठसक दिख रही थी, जैसे उसे किसी चीज का न तो मलाल है और न ही कानून का डर. 

उसे गिरफ्तार रहने दो

संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी अब 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में है. उससे उसके गुनाहों के बारे में पूछताछ होगी. शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वह 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था. उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. शेख की गिरफ्तारी के बाद उसके वकील हाईकोर्ट पहुंचे. कोर्ट ने कहा कि उसे गिरफ्तार ही रहने दो. अगले 10 साल तक ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा. आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा. उसके खिलाफ 42 केस दर्ज हैं. जो कुछ भी आपको चाहिए, आप सोमवार को आइए. हमारे पास उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है.

इस महीने टीएमसी के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके करीबी सहयोगियों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

यौन शोषण का आरोपी है शाहजहां शेख

शाहजहां शेख संदेशखाली में महिलाओं के साथ कथित गैंगरेप और यौन शोषण का आरोपी है. राशन घोटाले में नाम सामने आने के बाद  ED को उसकी तलाशी ली थी. टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर जब छापेमारी चल रही थी तब उसके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी अधिकारियों पर हमला किया और उनकी कारों में तोड़फोड़ की थी. जिसमें कई अधिकारी घायल हुए थे.