Indo-Pak Conflict: भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तानी हुकूमत और वहां की सेना बौखलाई हुई है. पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना के द्वारा लगातार भारत के खिलाफ बयानबाज़ी की जा रही है. भारतीय सेना द्वारा मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जीत का दंभ भरा जा रहा है, जिससे दुनिया भर में पाकिस्तानी सेना की किरकिरी हो रही है.
पाकिस्तानी सेना की बौखलाहट का पता इस बात से चलता है कि हाल ही में जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच भविष्य में कोई युद्ध हुआ तो वह बहुत विनाशकारी होगा. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान की सेना शत्रु के हर इलाके में लड़ाई करने में सक्षम है.
दरअसल, शुक्रवार को जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना चाहिए, अगर वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है. जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिल्ली द्वारा दिखाया गया संयम भविष्य में किसी भी युद्ध में नहीं दोहराया जाएगा. उन्होंने भारतीय सैनिकों से सतर्क रहने और युद्ध के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया. जनरल द्विवेदी के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
जनरल द्विवेदी द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अब पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा है कि जिन लोगों की मंशा नया नियम बनाना है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि पाकिस्तान ने अब एक नया तरीका अपना लिया है, यह तरीका तेज, निर्णायक और विनाशकारी होगा. बेवजह की धमकियों और बेतहाशा हमलों का सामना करते हुए पाकिस्तान की जनता और सशस्त्र बलों के पास दुश्मन के हर इलाके तक लड़ने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है. भारत को जानना चाहिए कि अगर ऐसी कोई स्थिति आई तो इसका असर दोनों तरफ होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं. इसी साल अप्रैल में जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तो उसमें भी पाकिस्तान का हाथ था, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में कई आतंकी भी मारे गए थे. वही भारतीय सेना की इस जबरदस्त कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तानी हुकूमत और वहां की सेना बौखलाई हुई है.