नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छा गई जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दृश्यता बेहद कम होने के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात पर सीधा असर पड़ा है. दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं.
देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने भी कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने कहा है कि दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट पर घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. यदि दृश्यता कम रहती है तो उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर असर पड़ सकता है. यात्रियों से एयरलाइन ने अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.
इंडिगो ने यह भी कहा है कि सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ सकता है इसलिए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है जिससे यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे सुबह और रात के समय हालात और कठिन हो गए हैं.
रेल यातायात भी कोहरे की मार से नहीं बच सका. उत्तर भारत में करीब 100 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कई जगह यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम रखी गई है जिससे परिचालन प्रभावित हुआ है.
#WATCH | Dense fog engulfs parts of Delhi-NCR. Visuals from Delhi's Anand Vihar. pic.twitter.com/OYDClY9b7F
— ANI (@ANI) December 31, 2025
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को हालात सबसे ज्यादा खराब रहे. कुल 118 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जबकि 16 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. इसके अलावा करीब 130 उड़ानों में देरी हुई. कम दृश्यता के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा.
Passenger Advisory issued at 07:00 hrs.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 31, 2025
Please click on this link for real-time winter travel updates: http://https://t.co/1grW9nhXpJ#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/lwYi2rlaWm
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट ने बताया कि कम दृश्यता के कारण उड़ानों का संचालन कैट थ्री प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. इससे उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना बनी हुई है. यात्रियों को एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लेने की सलाह दी गई है. असुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने खेद भी जताया है.