menu-icon
India Daily

भिखारियों और अरुणाचल पर बनाया वीडियो, चीन में 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया भारतीय व्लॉगर

भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल ने दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश से जुड़े ऑनलाइन कमेंट के कारण उन्हें चीन में 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
भिखारियों और अरुणाचल पर बनाया वीडियो, चीन में 15 घंटे तक हिरासत में रखा गया भारतीय व्लॉगर
Courtesy: screengrab

चीन यात्रा पर गए भारतीय ट्रैवल व्लॉगर अनंत मित्तल, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'On Road Indian' के नाम से जाना जाता है, ने एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से जुड़े एक वीडियो के कारण उन्हें ग्वांगझोउ एयरपोर्ट पर करीब 15 घंटे तक रोके रखा गया. यह घटना 15 दिसंबर की बताई जा रही है. मित्तल के अनुसार, यह अनुभव मानसिक रूप से बेहद थकाने वाला था और उन्होंने खुद को पूरी तरह असहाय महसूस किया.

अधिकारी ने रोका पासपोर्ट

अनंत मित्तल ने बताया कि इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अचानक एक अधिकारी ने उनका पासपोर्ट रोक लिया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया और उन्हें एक अलग कमरे में बैठा दिया गया. वहां पहले से कुछ अन्य विदेशी नागरिक मौजूद थे. कई घंटों तक कोई जानकारी न मिलने से उनकी चिंता बढ़ती गई.

अरुणाचल प्रदेश का वीडियो बना परेशानी का सबब

करीब दो घंटे बाद दो अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की. शुरुआत में व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में उनका सामान खंगाला गया. मित्तल के कैमरे, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए. उसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा उनका वीडियो परेशानी की वजह बन सकता है.

राजनीति से दूरी का दावा

अपने यूट्यूब वीडियो में मित्तल ने साफ किया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वे केवल यात्रा और लोगों की कहानियां दिखाते हैं. पूर्वोत्तर भारत में तीन साल पढ़ाई करने के कारण उनका उस क्षेत्र से भावनात्मक जुड़ाव है, उसी कारण उन्होंने चिंता जताई थी.

हिरासत में लंबे समय तक नहीं मिला खाना

मित्तल का आरोप है कि हिरासत के दौरान उन्हें लंबे समय तक खाना नहीं दिया गया और भारतीय दूतावास से बात करने की अनुमति भी नहीं मिली. करीब 29 घंटे बाद उन्हें ग्वांगझोउ एयरपोर्ट लाउंज में भोजन मिला. हालांकि, उन्हें देश से निकाले बिना लौटने की अनुमति दे दी गई.

कहानी में नया मोड़

सूत्रों के अनुसार, हिरासत की वजह केवल अरुणाचल टिप्पणी नहीं थी. चीन में भिखारियों और डिजिटल भुगतान पर उनके पुराने वीडियो भी जांच के दायरे में आए. यह मामला हाल ही में अरुणाचल की एक भारतीय महिला के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार से भी जुड़कर देखा जा रहा है.