किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी, इलाके में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में भारतीय सेना और स्थानीय सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. सेना की खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को फायरिंग का सामना करना पड़ा.
किश्तवाड़ में मंगलवार दोपहर सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया. व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने जैसे ही आतंकवादियों का सामना किया, गोलीबारी हुई. सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी के साथ इलाके को घेर लिया और लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं.
व्हाइट नाइट कोर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे, किश्तवाड़ के आसपास के जंगलों में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन किया गया. जैसे ही सैनिकों ने आतंकवादियों से संपर्क किया, दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि यह एक संक्षिप्त मुठभेड़ थी. फिलहाल सेना ने पूरे क्षेत्र में उच्च सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन जारी रखा है.
सहयोगी बलों की तलाशी और जांच
इस बीच, स्थानीय पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीमें भी कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं. सुरणकोट, मेंढर, गुरसाई, पूंछ और मंडी थाना क्षेत्रों में लगातार तलाशी और जांच की जा रही है. इन इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
तलाशी अभियान के मुख्य क्षेत्र
सुरणकोट में गिरजान गली तन्ह, गोद्रियानानद, कर्रू, अपर बनिकेत, नदियान ढोक, मुर्राह और नदिली सुम में तलाशी अभियान चलाया गया. मेंढर में बुरी मोहल्ला, जोगी मोहल्ला, जट्टान मोहल्ला, छज्जला और बनोला जंगल, पूंछ में शाहपुर और गुनत्रियन क्षेत्र को घेरा गया. गुरसाई में लोहारिका, सांगियोटे और गुरसाई मोरहा तथा मंडी में लोअर साव्जियन और आस-पास के इलाके में सुरक्षा बल सक्रिय हैं.
स्थिति और आगे की जानकारी
अभी तक इस ऑपरेशन में किसी भी पक्ष के हताहत होने या आतंकियों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं और ऑपरेशन जारी है. स्थानीय लोगों से सुरक्षा के मद्देनज़र संयम बरतने की अपील की गई है.