Indian Air Force Day 2025: 'ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय दिलाया वायुसेना को गर्व का पल...,' एयर चीफ एपी सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां

Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 93वें वायुसेना दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस अभियान ने आक्रामक वायु कार्रवाई की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय चेतना में पुनर्स्थापित किया. एयर चीफ ने वायुसेना की तैयारियों, जवाबदेही, टीमवर्क और भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर जोर दिया.

@ANI x account
Km Jaya

Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायुसेना दिवस के 93वें अवसर पर हिंडन एयरबेस पर आयोजित भव्य समारोह में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में यह साबित कर दिया कि वायुशक्ति कितनी निर्णायक हो सकती है और युद्ध का परिणाम कितनी तेजी से बदल सकती है.

एयर चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे योद्धाओं ने अनुशासन, सूझबूझ और प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अभियान ने आक्रामक वायु कार्रवाई को राष्ट्रीय चेतना में उसका सही स्थान वापस दिलाया है. उन्होंने इस ऑपरेशन को वायुसेना की पेशेवर क्षमता और आत्मनिर्भर भारत की ताकत का बेहतरीन उदाहरण बताया.

आतंकवादी ढांचे को बनाया निशाना 

इस अभियान की शुरुआत 7 मई को उस समय हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सामने आया. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया. चार दिन चले इस अभियान का अंत 10 मई को युद्धविराम समझौते के साथ हुआ. एयर चीफ ने बताया कि इस दौरान स्वदेशी हथियारों और आधुनिक प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिनसे गहरी मारक क्षमता और सटीक हमलों का प्रदर्शन हुआ. लंबी दूरी तक मार करने वाले सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम और मजबूत एयर डिफेंस नेटवर्क ने दुश्मन की गतिविधियों को सीमित कर दिया और देश की अहम संपत्तियों की रक्षा की.

जवाबदेही और सुरक्षा संस्कृति की सराहना

उन्होंने वायुसेना में बढ़ती जवाबदेही और सुरक्षा संस्कृति की भी सराहना की. एयर चीफ ने कहा कि हमारे योद्धाओं ने पेशेवर गर्व का प्रदर्शन किया है. दुर्घटनाओं की घटनाएं कम हुई हैं और यह हमारी बढ़ती जवाबदेही का प्रमाण है. एपी सिंह ने वायुसेना नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि हर स्तर पर अधिकारी दूरदृष्टि और सहानुभूति के साथ नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने ‘ट्रेन लाइक वी फाइट’ यानी युद्ध जैसी सख्त परिस्थितियों में प्रशिक्षण पर जोर दिया.

वायुसेना प्रमुख ने टीमवर्क की बताई अहमियत 

वायुसेना प्रमुख ने टीमवर्क की अहमियत बताई और कहा कि अन्य सेनाओं और एजेंसियों के साथ मिलकर सामूहिक ताकत का इस्तेमाल करना ही भविष्य की जीत का रास्ता है. उन्होंने ऑपरेशन सिंधु का जिक्र भी किया, जिसके तहत ईरान और इज़राइल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने कहा कि वायुसेना ने खतरे के बीच भी उम्मीद और भरोसा दिया, जो हमारी सेवा-पूर्व-स्वयं की भावना को दर्शाता है.