नई दिल्ली: आज देशभर में मौसम अचानक करवट लेता दिख रहा है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में लो-प्रेशर सिस्टम के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है. दिल्ली, यूपी, बिहार से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे सुबह-शाम ठंडी हवाएं और कोहरा परेशान कर सकता है.
तमिलनाडु में बंगाल की खाड़ी और कुमारी सागर पर विकसित लो-प्रेशर सिस्टम के कारण कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, तिरुवनमियूर, मायलापुर, अड्यार और कोयम्बेडु जैसे क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी है. चेन्नई में मंगलवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनने लगी है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हो सकती है. सुबह के समय 15–20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की ठंडी हवा चलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बदलते मौसम और गलनभरी हवाओं के कारण लोगों को सुबह-सवेरे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज उत्तरी हवाएं सर्दी और बढ़ा सकती हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बाराबंकी और इटावा में सुबह 20–25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 से 22 नवंबर के बीच सुबह घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. इटावा में न्यूनतम तापमान 9℃ दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 4.2℃ कम है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी तय है.
बिहार के कई जिलों में आज सुबह हवाएं 20–25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 26–32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12–18 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे सीमांचल क्षेत्रों में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे इन इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान है. वहीं, 15–20 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चलने की चेतावनी की गई जारी है. हिमाचल प्रदेश के मनाली और शिमला में बर्फबारी की पूरी संभावना है. शिमला का तापमान 5 से 20 डिग्री सेल्सियस और मनाली में -9 से 6 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बन सकती है. जयपुर, उदयपुर, रिंगस सहित कई इलाकों में सुबह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चल सकती है. मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में सर्दी और कड़ी हो सकती है.