भुवनेश्वर: ओडिशा के कंधमाल जिले में चार साल के एक बच्चे की चिप्स के पैकेट से निकली एक छोटी खिलौना बंदूक निगलने से मौत हो गई. घटना के बाद परिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. हालांकि, बच्चे को बचाया नहीं जा सका.
यह दुखद घटना सोमवार को हुई, जब मृतक के पिता रंजीत प्रधान अपने बेटे के लिए चिप्स का एक पैकेट लेकर आए. बेटे ने पैकेट से एक छोटी खिलौना बंदूक निकाली, उससे खेलने लगा और गलती से उसे निगल गया. बंदूक उसके गले में फंस गई और उसे सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी.
जैसे ही लड़का चिल्लाया, कुछ ही दूरी पर काम कर रहे उसके माता-पिता दौड़कर उसके पास आए और उसके गले से वह चीज़ निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वे नाकाम रहे, तो वे तुरंत लड़के को घर से तीस किलोमीटर दूर, दरिंगबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.
अस्पताल पहुंचने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जैकेश सामंतराय ने बताया कि खिलौने ने उसकी श्वास नलिका अवरुद्ध कर दी थी, जिसके कारण यह जानलेवा हादसा हुआ. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ जाकेश सामंतराय ने बताया कि पिता ने उन्हें बताया था कि चिप्स के पैकेट में मिला खिलौना बच्चे के गले में फंस गया और श्वास नली पूरी तरह बंद हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने कहा कि लड़के की मौत के संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है.