menu-icon
India Daily
share--v1

भारत ने किया स्वतंत्र फिलिस्तीन देश का समर्थन, इजराइल पर हमले को लेकर कही ये बात

इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक हमास के बीच 6 दिनों से जारी जंग के बीच भारत ने स्वतंत्र फिलिस्तीन की स्थापना का समर्थन किया है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
भारत ने किया स्वतंत्र फिलिस्तीन देश का समर्थन, इजराइल पर हमले को लेकर कही ये बात

Israel Hamas War:  इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक हमास के बीच 6 दिनों से जारी जंग के बीच भारत ने स्वतंत्र फिलिस्तीन की स्थापना का समर्थन किया है.

भारत ने किया स्वतंत्र फिलिस्तीन देश का समर्थन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना का समर्थन करता है.

उन्होंने कहा कि देश की नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है. भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य देश की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर और इजराइल के साथ शांति से रह सके.

'हमास का इजराइल पर हमला एक आतंकवादी घटना'

हालांकि भारत ने हमास के इजराइल पर हमले को आतंकी घटना करार दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि भारत बहुत स्पष्ट है कि वह इसे एक आतंकवादी हमले के रूप में देखता है.

भारत इजराइल को हथियारों की मदद करेगा या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी भारत को ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है. अभी हमारा ध्यान भारतीयों को सुरक्षित लाना है.

यह भी पढ़ें: फैमिली कोर्ट ने माना ऐश्वर्या के साथ हुई घरेलू हिंसा, तेज प्रताप को आदेश- उपलब्ध कराये घर समेत सारी सुविधाएं