'ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा....', इंडियन आर्मी ने वीडियो जारी कर दुनिया को दिखाया, कैसे उड़ाए आंतकी लॉन्चपैड
पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा वीडियो जारी किया गया है. जिसमें ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा गाने की धुन सुनाई दे रही है. इस वीडियो सेना के बुलंद हौसले और मजबूत इरादे साफ नजर आ रहे हैं.

India Pakistan War: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर जारी है. सेना के जवानों ने शुक्रवार की रात पाकिस्तान के चार एयरबेस को निशाना बनाया. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से दागे गए कई मिसाइलों और ड्रोन को भी भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया. पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला किया और उन्हें भी नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना द्वारा वीडियो जारी किया गया है. जिसमें ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा गाने की धुन सुनाई दे रही है. इस वीडियो सेना के बुलंद हौसले और मजबूत इरादे साफ नजर आ रहे हैं. LOC करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र था. सेना ने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
अपडेट जारी है...



