menu-icon
India Daily

भारत अब बांग्लादेश सीमा को बना रहा 'स्मार्ट बॉर्डर', चिकन नेक की सुरक्षा में लगी 12 फीट ऊंची फेंसिंग

बांग्लादेश में शांति नहीं है. ऐसे में भारत अपने बॉर्डर को और भी ज्यादा सुरक्षित कर रहा है. BSF ने चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) इलाके में 12 फीट ऊंची नई डिजाइन फेंसिंग लगाया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
भारत अब बांग्लादेश सीमा को बना रहा 'स्मार्ट बॉर्डर', चिकन नेक की सुरक्षा में लगी 12 फीट ऊंची फेंसिंग
Courtesy: X (@TheDCIndia)

नई दिल्ली:  बांग्लादेश के जारी तनाव के बीच भारत ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने चिकन नेक (सिलीगुड़ी कॉरिडोर) इलाके में सुरक्षा को बढ़ाते हुए लगभग 75 प्रतिशत इलाके में नई डिजाइन की सीमा बाड़ स्थापित किया है.

बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 फीट ऊंची नई डिजाइन फेंसिंग को संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है. इसकी खासियत यह है कि इसे काटने में काफी समय लगता है और यह काफी ऊंचा होता है इसलिए इसे सब पार नहीं कर सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक इस नई टेक्नॉलॉजी की मदद से घुसपैठों के साथ-साथ मवेशी तस्करी की समस्या से भी निजात मिलेगी.

तैयार हो रहा स्मार्ट बॉर्डर 

बांग्लादेश और भारत को जोड़ने वाला चिकन नेक देश की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस चिकन नेक की मदद से ही उत्तर-पूर्व की सेवन सिस्टर शेष भारत से जुड़ी है. इसलिए यह हिस्सा काफी महत्वपूर्ण है. नई फेंसिंग के अलावा सीमा पर पैन टिल्ट जूम कैमरे भी लगाए गए है. यह एक खास तक की सीसीटीवी है, जो रीयल टाइम लाइम फीड देती है. इससे हर एक तरह की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखा जाता है. साथ ही इसकी टिल्ट और जूम का फीचर इसे और भी ज्यादा खास बनाता है. देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर को अब ‘स्मार्ट बॉर्डर’ बनाया जा रहा है.

बांग्लादेश के साथ बिगड़ते रिश्ते

सीमा पर अपराध को रोकने के लिए बीसीएफ काफी सख्त हैं. इलाके के आस-पास के गांव के लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों का यह मानना है कि पिछले एक साल में मवेसी तस्करी के मामलों में काफी गिरावट आई है. बीसीएफ उन लोगों पर भी काफी गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं जो गलती से बॉर्डर पार हो जाते हैं. वैसे बाग्लादेशी नागरिकों के बैकग्राउंड को जांचने के बाद उन्हें उनके परिवार के पास छोड़ दिया जाता है. इसके अलावा सोना-चांदी और गोले-बारूदों की तस्करी पर भी पैनी नजर है. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश और भारत में रिश्ते अच्छे नहीं है. ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर सेना और भी सतर्क किया गया है.