पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने भारत ने एक्टिवेट किया अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम
Indian Missile Defense System: भारत पाकिस्तान के बीच हालात काफी गंभीर हो चले हैं और इन्हें युद्ध जैसी स्थिति ही माना जा रहा है. इसी बीच सुरक्षा और पुख्ता करने और किसी भी हवाई हमले को रोकने के लिए अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है.
Indian Missile Defense System: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत गंभीर हो गए हैं. इन्हें युद्ध जैसी स्थिति ही माना जा रहा है. पाकिस्तान बार-बार भारतीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन और लड़ाकू विमान भेज रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब मुंहतोड़ दे रही है और पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर रही है. इसके चलते दोनों देशों के बीच , खास तौर पर श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में भीषण लड़ाई जारी है.
भारत ने सुरक्षा और पुख्ता करने और किसी भी हवाई हमले को रोकने के लिए अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. ये सिस्टम आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को मार गिराने के लिए तैयार हैं.
भारत ने मार गिराए दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमान:
बता दें कि भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल करके श्रीनगर के पास दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. हाई अलर्ट की स्थिति में इन विमानों को मार गिराया गया और अब विमान के अवशेषों की तलाश की जा रही है.
पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने भारत पर कई हवाई हमले किए और इनमें से लगभग सभी को भारत ने आसमान में ही नष्ट कर दिया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन भी देखे गए हैं, जिससे सुरक्षा स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. लेकिन भारतीय सेना लगातार तैनात है और लोगों की रक्षा कर रही है.
इस बीच, पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन अहम एयरबेसों पर हमला किया: नूर खान (रावलपिंडी), शोरकोट (झांग) और मुरीद (चकवाल). ये एयरबेस पाकिस्तान के एयरफोर्स ऑपरेशन्स के लिए काफी अहम हैं. पाकिस्तान का कहना है कि उनके डिफेंस सिस्टम द्वारा कुछ मिसाइलों को रोक दिया गया था और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
और पढ़ें
- G7 Statement: 'जंग नहीं, संवाद का रास्ता अपनाएं', भारत-पाक तनाव पर G7 की चेतावनी; क्या दोनों देश अपनाएंगे बातचीत का रास्ता?
- India-Pakistan Tension: भारत ने 4 पाकिस्तानी एयरबेसों पर किया हमला, ड्रोन लॉन्च पैड साइटों को किया नष्ट- सूत्र
- पाकिस्तान ने जम्मू के बीचों-बीच किया हमला, आम जनता को बनाया निशाना