DMK MP Senthil Kumar On BJP: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया. इस दौरान चर्चा के क्रम में धर्मपुरी से DMK सांसद डॉ. सेंथिल कुमार ने एक विवादित बयान दिया. डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा कि बीजेपी की ताकत हिंदी बेल्ट के उन राज्यों में जीत दर्ज करने की है जिसे हम गोमूत्र राज्य कहते हैं यानी कि जहां गोमूत्र पिया जाता है.
DMK सांसद डॉ. सेंथिल कुमार ने बीजेपी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि दक्षिण के राज्यों में BJP को घुसने भी नहीं दिया गया है. उन्होंने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को लेकर आशंका जताई कि बीजेपी दक्षिण के इन राज्यों को कश्मीर की तरह केंद्र शासित प्रदेश बना सकती है. उन्हेंने कहा कि बीजेपी इन राज्यों में जीत तो दर्ज नहीं कर सकती है इसलिए UT बनाकर गवर्नर के जरिए शासन करना चाहती है.
DMK सांसद डॉ. सेंथिल कुमार की ओर से गोमूत्र को लेकर दिए गए इस बयान के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. DMK सांसद के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी तक की प्रतिक्रिया सामने आई है. आईए जानते हैं किसने क्या कहा है.
डॉ. सेंथिल कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह सनातनी परंपरा का अनादर है. उन्होंने कहा कि गोमूत्र के फायदों के बारे में डीएमके को जल्द पता चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश की भावनाओं के साथ जो भी खेलने की कोशिश करेगा जनता उसे करारा जवाब देगी.
बिहार बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि हिंदी भाषी राज्यों को गालियां देने वालों को मानसिक इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इन लोगों का इलाज करेगी.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे डीएमके सांसद का अपना बताते हुए कहा कि संसद के अंदर एक व्यक्ति क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि गौ माता का सम्मान करते हैं, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.